रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी विजय कुमार झा के समर्थन में आप कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली
रायपुर दक्षिण की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है - विजय कुमार झा, प्रत्याशी
बृजमोहन अग्रवाल कह रहे हैं वो इस बार जीते तो सड़कें बनवाएंगे, मैं उनसे पूछता हूं उन्होंने 23 साल में क्षेत्र की सड़कें क्यों नहीं बनवाई ? – विजय कुमार झा*
The narad news 24,,,,,रायपुर, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं ने हिस्सा लिया। इस बाइक रैली में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से आप के प्रत्याशी विजय कुमार झा भी शमिल हुए। रैली दंतेश्वरी मंदिर चौक स्थित पार्टी कार्यालय से गोपियापारा, बंधवा पारा, लाखे नगर, पुरानी बस्ती, सदर बाजार, बैजनाथ पारा, सिविल लाइन, कटोरा तालाब, राजेंद्र नगर, पचपेड़ी नाका, संतोषीनगर, भाठागांव, चगोराभाठा, कुशालपुर होते हुए पूरे विधानसभा से होकर गुजरी।
इस रैली को लेकर रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी विजय कुमार झा ने कहा, ये रैली दरअसल क्षेत्र के सड़कों का जायजा लेने के लिए निकाली गई है। उन्होंने रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर निशाना साधते हुए कहा, विधायक जी इस फिर अपने घोषणपत्र में कह रहे हैं की वो इस बार जीते तो क्षेत्र में सड़कों का निर्माण करेंगे। मैं उनसे पूछता हूं उन्होंने 23 साल में क्षेत्र की सड़के क्यों नहीं बनवाई? क्या वो बीते 23 सालों से जनता को बेवकूफ बनाते आएं है। इस बार रायपुर दक्षिण की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और बदलाव होकर रहेगा।
इस बाइक रैली मे प्रत्याशी विजय कुमार झा के साथ पूर्व प्रत्याशी मुन्ना बिसेन, किशोर सोनी,महेश उपाध्याय, महेश तिवारी, संतोष कुशवाहा, सागर क्षीरसागर, नरेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र पवार, विनोद चंद्राकर, महेंद्र बिसेन, सलमान खान, गोपाल शर्मा, एम एम हैदरी, चित्रकांत अग्रवाल, संजू ढाबरे, रघुनाथ यादव, रेवाराम देवांगन, विपिन चतुर्वेदी, महेंद्र बिसेन, एकांत अग्रवाल, शशांक शर्मा,अमन शर्मा विशेष तिवारी, उत्कर्ष ठाकुर समेत सैकड़ो कार्यकर्ता वाहन रैली में शामिल हुए। रैली के दौरान जगह-जगह चौक चौराहों पर आतिशबाजी के साथ-साथ प्रत्याशी विजय कुमार झा का स्वागत किया गया।