अग्रवाल समाज के गौरव संसद बृजमोहन अग्रवाल जी विधायक अमर अग्रवाल,राजेश अग्रवाल द्वारा जयंती महोत्सव का उद्घाटन 25 दिवसीय अग्रसेन जयंती कार्यक्रम मोहल्ला समितियों द्वारा अपने अपने मोहल्लों में मनाई जा रही है।
Pride of Agarwal community, Sansad Brijmohan Agarwal ji, Jayanti Mahotsav inaugurated by MLA Amar Agarwal, Rajesh Agarwal, 25-day Agrasen Jayanti program is being celebrated by Mohalla Committees in their respective localities.
The Narad News 24,,,,, रायपुर में अग्रवाल समाज के गौरव संसद बृजमोहन अग्रवाल जी विधायक अमर अग्रवाल,राजेश अग्रवाल द्वारा जयंती महोत्सव का उद्घाटन 25 दिवसीय अग्रसेन जयंती कार्यक्रम मोहल्ला समितियों द्वारा अपने अपने मोहल्लों में मनाई जा रही है।
जिसका विधिवत उद्घाटन अग्रवाल सभा द्वारा अग्रोहाधाम छोकरानाला में अग्रवाल समाज के गौरव माननीय बृजमोहन अग्रवाल,श्री अमर अग्रवाल,श्री राजेश अग्रवाल जी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।इस अवसर पर मंच में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल,महामंत्री मनमोहन अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल,उपाध्यक्ष जेपी जिंदल सतपाल जैन जी संगठन मंत्री योगी अग्रवाल,सोभा यात्रा प्रभारी विनय बजाज जी,जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल,जयंती सह प्रभारी संजय अग्रवाल,राजेश हेलीवाल दीपक अग्रवाल संस्कृति कार्यक्रम प्रभारी अन्नान्द गोयल महिला मंडल की अध्यक्ष माया मुरारका जी,सचिव ममता अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष राम अग्रवाल,युवती मंडल की अध्यक्षा शिवांगी अग्रवाल सभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल एवं आयुष मुरारका ने बताया कि समस्त मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर जयंती महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया त्ततपश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत सभा एवं अग्रबंधुओं द्वारा पुष्प माला व पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया।
सभा के अध्यक्ष अग्रवाल विजय अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में समस्त मंचस्थ अतिथियों का पुनः स्वागत करते हुए सभा द्वारा किए जा रहें विकास कार्यों की जानकारी एवं समाज द्वारा अभी तक प्राप्त उपलब्धीयों की जानकारी दी गई।
जयंती कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई।
समस्त अग्र बंधुओं को संबोधित करते हुए मंचस्थ अतिथियों ने कहा कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में भगवम अग्रसेन जयंति महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है लेकिन अग्रवाल सभा रायपुर के द्वारा जयंती कार्यक्रम को भव्य एवं गरिमा रूप में पूरे ३० दिनों तक मनाया जाता है जोकि अपने आप में एक बहु बड़ी उपलब्धि है।
समाज एक जुट रहे संगठित रहें और निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ता रहे हम यही मंगल कामना करते हैं।सर्व समाज के लिए जीतना कार्य समाज के द्वारा किया जा सकता है वह करने का प्रयास करता है जोकि अब हमें आगे और अच्छे कार्य करने हेतु मनोबल बड़ाता हे हमे प्रेरित् करता है।अग्रवाल समाज सेवा के कार्यों में एवं सहयोग के कमो में हमेशा आगे बड़ते रहें यह हम सब की कामना है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी एवं निर्माता योगेश अग्रवाल एवं निर्देशक प्रदीप गुप्ता द्वारा बम्बई से आए हुए ४० कलाकारों द्वारा मैं अयोध्या हूँ महानट्य का आयोजन इस अवसर पर किया गया।जिसमें रंग मंच के सभी उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा त्रेता युग से लेकर सन 2024 तक अयोध्या का जीवन चित्रण प्रस्तुत किया गया हज़ारों की संख्या में उपस्थित अगर बंधुओं ने इस कार्यक्रम की काफ़ी सराहना की एवं प्रशंसा की …भारत में पहली बार इस महान नाटक का आयोजन किया गया।
मंच का संचालन सभा के महामंत्री मनमोहन अग्रवाल द्वारा किया गया।इस अवसर पर अग्रवाल सभा के निम्न पदाधिकारी गण एवं अग्रबंधुओं की उपस्थिति थी।
धन्यवाद ज्ञापन अग्रवाल सभा के सहलाकार कैलाश मुरारका द्वारा किया गया।