22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान के तहत मंदिरों की साफ सफाई अभियान में उत्कल समाज द्वारा अयोजित रायपुर के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा
कार्यालय उद्दघाटन बसंत अग्रवाल गूढ़यारी,अशोका रतन रायपुर में सर्वसुविधायुक्त ब्लूबर्ड चिल्ड्र्न हॉस्पिटल वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ. ग एवं सर्व ब्राह्मण परिषद में शामिल हुए। मिश्रा

The narad news 24,,,,, रायपुर के : शांति नगर कुंदरा पारा उत्कल समाज द्वारा अयोजित मा. विधायक जी के स्वागत समारोह में उत्कल समाज ने विधायक पुरन्दर मिश्रा जी का बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया इस अवसर पर विधायक श्री मिश्रा ने सबका हृदय से आभार व्यक्त किया।
: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान के तहत मंदिरों की साफ सफाई अभियान में आज रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर की साफ सफाई की इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा पार्षद रोहित साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान के तहत मंदिरों की साफ सफाई अभियान में आज रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर की साफ सफाई की इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा पार्षद रोहित साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।
: राम मंदिर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री महोदय के साथ सम्मिलित हुए रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा साफ सफाई पश्चात बाईक रैली द्वारा निकली गयी भगवान श्री राम लला जी के शोभा यात्रा को रवाना किया।
: बसंत अग्रवाल जी के विद्यापीठ के सामने गूढ़यारी, कोटा स्थित नवीन कार्यालय उद्दघाटन में बतौर मुख्यअतिथि बनके सम्मिलित हुए पुरन्दर मिश्रा।
अशोका रतन रायपुर में सर्वसुविधायुक्त ब्लूबर्ड चिल्ड्र्न हॉस्पिटल, का विधायक पुरन्दर मिश्रा ने किया उद्दघाटन। एवं चिकित्सा, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के दिशा में कार्य कर रहे हॉस्पिटल प्रबंधन समिति को नवीन हॉस्पिटल की उद्दघाटन के लिए बधाई एवं सुभकामनाएं दी।
तेलीबांध मंडल अंतर्गत खम्हारडीह दुर्गा चौक पार्षद कार्यालय के आगे खम्हारडीह पार्षद रोहित साहू और मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा एवं खम्हारडीह सार्वजनिक दशहरा सांस्कृतिक समिति के नेतृत्व में आयोजित विधायक सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए पुरन्दर मिश्रा जहाँ विधायक श्री मिश्रा ने भक्त माता कर्मा देवी की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की सुरुवात किया एवं क्षेत्रीय विधायक को अपने बीच पाकर समिति ने श्री मिश्रा का साल श्रीफल एवं मोमेंटो के साथ स्वागत अभिनन्दन किया।
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर पाटीदार भवन में कच्छ कड़वा पाटीदार समाज रायपुर द्वारा आयोजित पतंग उत्सव में सम्मिलित हुए विधायक पुरन्दर मिश्रा जहां उन्होंने समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ पतंग की डोरी पकड़ कर पतंगबाजी का आनंद लिया।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक धरसींवा देव जी भाई पटेल भजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, पाटीदार समाज के अध्यक्ष भरत भाई पटेल, समाज के युवा मंडल अध्यक्ष गिरीश भाई पटेल, भाजपा तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा मगन भाई पटेल, राम जी भाई पटेल सहित प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति रही।
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ. ग एवं सर्व ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आचार्य चाणक्य दिवस, विद्वान वक्ताओं का व्याख्यान, विप्र विधायक सम्मान एवं दर्शकों हेतु प्रश्नोत्तरी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित धरसीवा विधायक अनुज शर्मा की उपस्थिति रही। एवं समाज द्वारा समाज की गौरव बढ़ाने वाले विप्र विधायकों का साल श्रीफल एवं मोमेंटो के साथ सम्मान किया गया।
समाज द्वारा आयोजित कार्यशाला में श्री मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सबके इस अपार स्नेह और प्रेम से अभीभूत हूं एवं इस सम्मान के लिए मैं आप सबका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। इसी कड़ी में आगे उन्होंने बताया कि हमारा समाज प्रतिपल विकास की ओर अग्रसर रहे इस हेतु में प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा और हर संभव प्रयास करूंगा की समाज की अंतिम छोर के लोगों तक सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचा सकूं।