EDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीबधाई शुभकामनाएंबिलासपुररायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरेलवेरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

स्वच्छता ही सेवा अभियान के दसवें दिन मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में “स्वच्छ फूड इनिसियेटिव” थीम पर केंटीनों में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए ।

On the tenth day of the Swachhta Hi Seva campaign, various programs were organized in all the major stations of the division on the theme of “Clean Food Initiative” to ensure better cleanliness in the canteens.

 

The Narad News 24,,,,,,रायपुर :- 26 सितम्बर 2024भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है । इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।

इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के दसवें दिन आज “स्वच्छ फूड इनिसियेटिव” थीम पर रायपुर सहित मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के केंटीन, खानपान स्टॉलों में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी के निर्देशन में रायपुर रेल मंडल के रायपुर, दुर्ग सहित अन्य स्टेशनो में स्थित सभी खानपान स्टॉलों में गहन स्वच्छता निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री रखने एवं खाना पकाने के बर्तनों कचरों का निपटान के साथ ही साथ स्वच्छता को प्रभावित करने वाली अन्य स्थानों की स्वच्छता की जांच की गई। केंटीन के अंदर कार्य करने वाले वेंडर्स रसोईया सभी का परिचय-पत्र मेडिकल कार्ड एवं समस्त दस्तावेजों की जांच की गई। पैकेट में उपलब्ध खाद्य सामग्रियों की बनने की तिथि, उपयोग करने की तिथि तथा बेचने की दर आदि की जांच की गई। साथ ही खाने के सामानों की गुणवत्ता जांची गई तथा हमेशा ढककर रखने का निर्देश दिया गया। सभी सामानों को निर्धारित दरों में ही बेचने एवं ग्राहकों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करने की बात भी कही। सभी स्टॉल संचालकों को सूखे एवं गीले कचरों के निष्पादन हेतु अलग-अलग डस्टबिन का सेट हमेशा उपलब्ध रखने एवं कचरों का निपटान नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कल दिनांक 27 सितम्बर को “स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव ” थीम पर मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय कला-नृत्य, नुक्कड़-नाटक आदि कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता के लिए प्रेरित किया जाएगा |

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button