EDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSआबकारी विभागआरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेबखेल मंत्री टंकराम वर्माछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधरसीवा विधायकमंत्री बृजमोहन अग्रवालरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षासांसदस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

रायपुर जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए सांसद बृजमोहन,मंत्री  टंक राम वर्मा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक  अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा सीईओ विश्वदीप समेत जिला पंचायत सदस्य , शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे

रायपुर जिला पंचायत को बनाया जायेगा नंबर वन क्षेत्र:बृजमोहन अग्रवाल

 

 

 

 

 

The Narad News 24,,,,,रायपुर 27 सितंबर रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र के विकास को लेकर शुक्रवार को जिला पंचायत रायपुर की सामान्य सभा की बैठक हुई। जिसमे

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभी स्कूलों में साइंस, गणित, जीवविज्ञान, कामर्स एवं आर्टस संचालित करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को ऐसे स्कूलों की सूची बनाने के निर्देश दिए जहां आर्ट्स और कॉमर्स नही है, और अगले शिक्षा सत्र में सभी विषयों के क्लास संचालित करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा की स्कूलों में एलुमिनी मीट का आयोजन कर भूतपूर्व छात्रों से भी स्कूल के विकास के लिए मदद ली जाए।

बैठक में बीज निगम द्वारा खराब क्वालिटी के बीज किसानों को हुए नुकसान पर नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को किसानों को तुरंत मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।

साथ ही पंचायत सदस्यों द्वारा अवैध शराब बिक्री का मामला भी उठाया गया, जिस पर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आबकारी अधिकारी को पुलिस के साथ अवैध शराब बिक्री रोकने और भाटागांव स्थित स्कूल के पास वाली दुकान को कहीं और स्थानांतरित करने को कहा।

श्री अग्रवाल ने पंचायत सदस्यों की शिकायत पर खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध उत्खनन रोकने और जिन खदानों का लाइसेंस समाप्त हो गया है उन्हें चिन्हित कर भरने तथा वहां पौधारोपण करने के निर्देश दिए।

श्री अग्रवाल का कहना है कि, रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र को नंबर वन बनाने के लिए तेजी से कार्य योजना बनाई जाएगी जिससे दूसरे क्षेत्र के लोग भी प्रेरित होकर अपने क्षेत्र का विकास करेंगे।

बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत

अध्यक्ष, श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने की। बैठक में मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक श्री अनुज शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप समेत जिला पंचायत सदस्य , शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, आबकारी विभाग के अधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button