BJPBJP CGBREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाखेल मंत्री टंकराम वर्माघोषणा पत्रछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंपुलिस प्रशासनबधाई शुभकामनाएंमुख्यमंत्री विष्णुदेव सायराजनीतिरायपुर उत्तररायपुर उत्तर नवनिर्वाचित विधायकरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकवोटव्यापारशिक्षासतनामी समाजसतनामी समाज धर्म गुरु बाल दास साहेबस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

गुरु घासीदास जयंती के जन्मदाता दादा नकुल ढीढी के 110 वी जयंती पर मुख्यमंत्री के साथ सम्मिलत हुए विधायक पुरन्दर मिश्रा

MLA Purandar Mishra joined the Chief Minister on the 110th birth anniversary of Dada Nakul Dhidhi, the founder of Guru Ghasidas Jayanti.

गुरु घासीदास जयंती के जन्मदाता दादा नकुल ढीढी के 110 वी जयंती पर मुख्यमंत्री के साथ सम्मिलत हुए विधायक पुरन्दर मिश्रा

 

 

The Narad News 24,,,,रायपुर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के साथ रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा जी आज महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत तुमगांव मे परमपूज्य गुरु घासीदास जयंती के जन्मदाता पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के लिए प्रथम सत्याग्रही एवं जेलयात्री दादा नकुल ढीढी के 110 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने उनके छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर सतनामी समाज अभिवादन किया।

आगे विधायक पुरन्दर मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए दादा नकुल ढीढी के 110 वी जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अविभाजित मध्य प्रदेश में गुरुघासी दास बाबा की जयंती 18 दिसंबर 1938 में हुआ. इसके बाद बाबा के जन्म स्थान गिरौदपुरी में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत की गई. वहीं पृथम छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की मांग को लेकर 1972 में जेल गया. ये तीनों ऐतिहासिक कार्य पूर्व मंत्री नकुलदेव ढीढी ने की थी।

आगे विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की मांग को लेकर जेल जाने वाले वे पहले छत्तीसगढिया थे। इन ऐतिहासिक कार्यों के लिए हम दादा नकुलदेव ढीढी को नमन करते हैं। उक्त कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथियों द्वारा महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रूप कुमारी चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, मंत्री श्री दयाल दास बघेल जी, मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया जी, महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी, सांसद चुन्नी लाल साहू जी, विधायक पुरन्दर मिश्रा जी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा जी, पूर्व विधायक श्री संजय ढीढी जी, सहित देवतुल्य कार्यकर्त्तागण मौजूद रहे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button