EDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकवि काव्यकानून व्यवस्थाकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकबधाई शुभकामनाएंमंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकासरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

भारतीय जनता महिला मोर्चा द्वारा आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

Minister Lakshmi Rajwade participated in the Sawan Mahotsav program organized by Bharatiya Janata Mahila Morcha.

 

 

 

 

The Narad News 24,,,,,,रायपुर | भगवान शिव के प्रिय पवित्र सावन माह में आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला दुर्ग द्वारा भिलाई के चौहान इंपिरियल में आयोजित “सावन उत्सव मेला” में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई |

माननीय मंत्री जी कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा यह कार्यक्रम सिर्फ सावन मेला उत्सव नही है बल्कि माताओं बहनों का कुशल-क्षेम जानने और अपनो के लिए समय निकालकर महिलाओं की समाज में जिम्मेदारियों के लिए जागरूक करना भी था।

 

साथ मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि आप सभी इस सावन के पावन माह में भगवान भोलेनाथ का पूजन करें और छत्तीसगढ़ के पहले तिहार हरेली को भी धूमधाम से मनाएं | विष्णु के सुशासन में हमारी सरकार लगातार महिलाओं के लिए कार्य कर रही है जिसमें “महतारी वंदन योजना” के साथ हाल ही में स्वयं सहायता समूह की बहनों के लिए हर जिले में “महतारी सदन” बनाने का निर्णय विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने लिया है | लगातार कुपोषण को कम करने के लिए मां और बच्चे दोनों को पौष्टिक आहार देने का काम हमारी सरकार लगातार कर रही है ।

अंत में माननीय मंत्री जी ने भगवान शिव से कामना करते हुआ कहा कि सावन महीने में सभी प्रदेशवासियों के जीवन में भगवान भोलेनाथ खुशियां भर दें और प्रदेश में खुशहाली छाया रहे।

 

इस अवसर पर विशेष रूप से दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी, दुर्ग विधायक श्री गजेंद्र यादव जी, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी, अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोरसेवाड़ा जी सहित भारी संख्या में महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित दुर्ग क्षेत्र की आमजन मौजूद रहे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button