BREKING NEWSRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीमंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकासराजनीतिरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षासूरजपुरस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

सूरजपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यशाला में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

Minister Lakshmi Rajwade participated in the membership campaign workshop organized at Surajpur BJP office.

 

 

 

 

The Narad News 24,,,,,रायपुर | सूरजपुर जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित सदस्यता अभियान 2024 जिला स्तरीय कार्यशाला में शामिल हुई महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े |

इस अवसर पर मंत्री राजवाड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और देशभर में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जनता के हित में लगातार जन सेवा कर रहे हैं | जैसा कि आप सभी को पता है छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में लगातार हमारी सरकार महिला, बुजुर्ग, बच्चे, युवा, सहित सभी वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ सीधा उन तक पहुंच रहा है, और कहीं ना कहीं इन सब योजनाओं को कार्यों को पहुंचने में भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक और जिला स्तर तक का कार्यकर्ता लगातार कार्य कर रहा है | आज इस कार्यशाला के माध्यम से हम आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बताना चाहते हैं कि हमारे राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारीयों द्वारा हम सभी को आप तक इसलिए भेजा गया है ताकि आप सभी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की साय सरकार की योजनाओं को और भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा को आम लोगों तक पहुंचाएं और उनको भाजपा का सदस्य बनाने हेतु संकल्पित हो | जिससे भाजपा और आगे बढ़े और हमारा भारत विकसित हो हमर छत्तीसगढ़ प्रदेश विकसित हो और हम सभी विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर बने |

इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक श्री रजनीश सिंह जी, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज जी प्रेम नगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी जी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल जी पूर्व गृह मंत्री श्री राम सेवक पर जी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें |

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button