BJPBJP CGEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSखेल समाचारछत्तीसगढ़मंत्री बृजमोहन अग्रवालरायपुर दक्षिणरोजगारलाइफस्टाइलविधायकशिक्षा

40 वी एनटीपीसी राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए

कैलाश मुरारका द्वारा आदरणीय मुख्य अतिथि बबृजमोहन अग्रवाल जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया .

[

The  Narad  news 24,,,,, रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसियन द्वारा आयोजित 40 वी एनटीपीसी राष्ट्रीय सब जूनियर का प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य उत्सव साइंस कॉलेज मैदान में मुख्य अतिथि माननीय बृजमोहन अग्रवाल स्कूली एवं उच्च शिक्षा मंत्री की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ.. मंच पर माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी के अलावा हनुमान प्रसाद जी अग्रवाल ..अग्रवाल सभा के अध्यक्ष आदरणीय विजय अग्रवाल जी ..समाजसेवी भाई बसंत अग्रवाल ..संघ अध्यक्ष कैलाश मुरारका जी उपस्थिति थे… कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर समस्त अतिथियों द्वारा किया गया.. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी का स्वागत संघ के सदस्य संजय अग्रवाल.. हनुमान प्रसाद अग्रवाल.. सतपाल अग्रवाल.. सोनू राजपूत राजीव चंकरवर्ती, अमर जीत छबड़त,बंटी ..आयुष अग्रवाल ..आयुष मुरारका..  राम अग्रवाल..द्वारा किया गया..संघ के अध्यक्ष भाई कैलाश मुरारका द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की जानकारी प्रधान की गई..

मनी मुख्य अतिथि  बृजमोहन अग्रवाल ने समस्त आए हुए अतिथियों एवं पूरे भारतवर्ष से आए हुए खिलाड़ियों .. कोच ..अतिथियों..मेनेजरों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ का नाम पूरे भारतवर्ष में आयोजित हेतु याद किया जाएगा.. तीरंदाजी संघ ने पूरे विश्व में अपनी परचम लहराया है ..अपनी ..समस्त राज्यों को मेरी ओर से बधाइयां एवं शुभकामनाएं ..छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पूरी सुविधाएं खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी ताकि वे अपनी कला से अपने लक्ष्य को हासिल कर सके.. अपने कार्यों में सफलता व विजय रहे ऐसी मेरी शुभकामनाएं और संघ को इस शानदार आयोजन के लिए बधाइयां प्रेषित की… इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों से लगभग 1000 खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है …कार्यक्रम को मानस पटल पर हमेशा याद रखा जाए इस हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी संघ अध्यक्ष कैलाश मुरारका द्वारा आदरणीय मुख्य अतिथि बबृजमोहन अग्रवाल जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ..हनुमान प्रसाद अग्रवाल को संजय अग्रवाल द्वारा एवं बसंत अग्रवाल जी को आयुष अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया… कार्यक्रम का शानदार संचालन भाई हीरू साहू के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन तीरंदाजी संघ के सदस्य संजय अग्रवाल द्वारा दिया गया..

आज के इस शानदार उद्घाटन समारोह पर तीरंदाजी संघ के सदस्य.. कोच..मैनेजर ..समाचार पत्र से जुड़े हुए समस्त साथीगण.. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया..अग्रवाल सभा सदस्य..महिला मंडल एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

: अथर्व शर्मा (राजस्थान)और ईशान (हरियाणा)के गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किए

गोल्डी मिश्र (झारखंड) और अगस्त्य (हरियाणा)ब्रोंज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किए

 

बालिका वर्ग में

 

 

युक्त श्री और भुवना राजेश्वरी ने गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किए ये दोनो आंध्र प्रदेश से हैं

 

और ब्रोंज मेडल के लिए

जन्नत (हरियाणा) प्रांजल थोलिया (राजस्थान)ने क्वालीफाई किया।

ये प्रतियोगिता ६०मीटर पर हुई

1और कल टीम इवेंट का मैच और मिक्सड इवेंट का मैच होगा और पदक दिए जायेंगे

2यह स्पर्धा रिकर्व राउंड है।

टॉप ३२ खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ की क्षमा पिश्दा और *आकाश थे

और यह जोड़ी मिक्सड इवेंट में उतरेगी***

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button