BREKING NEWSEDUCATIONकोरिया बैकुंठपुरछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपुलिस प्रशासनरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागव्यापारशिक्षा
खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध ईंट परिवहन करते ट्रेक्टर पकड़ाया,,
Mineral department's action, tractor caught transporting illegal bricks,
The Narad News 24,,,,,सौरभ साहू/कोरिया,जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध गौण खनिज के उत्खनन व परिवहन की जांच में तेजी लाया गया है। जिला खनिज अधिकारी श्री भूषण कुमार पटेल ने एक नई सोल्ड ट्रेक्टर को अवैध ईंट परिवहन करते जब्त की।
जिला खनिज अधिकारी श्री पटेल ने जानकारी दी है कि जब्त ट्रेक्टर को पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन चालक श्री सुदामा साहू व वाहन मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ट्रैक्टर को चरचा थाना के सुपुर्द की गई है। खनिज अधिकारी श्री पटेल ने जानकारी दी है कि गौण खनिज के तस्करों व अवैध परिवहन के खिलाफ लगातार इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही में जिला खनिज अमला कर्मी शामिल थे।।