EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकरणी सेना अध्यक्ष तोमर सिंगकरणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमरकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंबधाई शुभकामनाएंराम भगवान श्री रामरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

आज गुरु पूर्णिमा की संध्या को महादेव घाट होगा जगमग, करणी सेना करेगी खारुन गंगा महाआरती

Today on the evening of Guru Purnima, Mahadev Ghat will be illuminated, Karni Sena will perform Kharun Ganga Maha Aarti.

 

 

The Narad News 24,,,,, रायपुर दिनांक 21 जुलाई 2024| रविवार को आज आषाढ़ पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) के अवसर पर जहाँ सनातन परंपरा के अनुसार गुरु पूजन की परंपरा निभाई जाएगी वहीं माँ खारुन गंगा महाआरती जनसेवा समिति एवं करणी सेना छ.ग. द्वारा माँ खारुन गंगा मैया की प्रतिमाह पूर्णिमा की संध्या को बनारस की तर्ज पर होने वाली आरती निरंतर क्रम में 21वीं बार संपन्न होगी।

माँ ही संतान की प्रथम गुरु होती है और हमारे भारतवर्ष में प्रत्येक स्त्री शक्ति मातृ स्वरूपा मानी जाती है चाहे वह मनुष्य हों, तुलसी जैसा कोई पौधा हो, गौ माता हो अथवा नदी हो। प्रत्येक परोपकारी शक्ति को माँ का स्थान प्राप्त है ऐसे में नदी के परोपकार का वर्णन करने की आवश्यकता ही नहीं है। निरंतर दो वर्षों से खारुन गंगा महाआरती समिति और करणी सेना द्वारा खारुन नदी को माँ गंगा स्वरूपिणी मानते हुए खारुन गंगा महाआरती की जा रही है और प्रकृति संरक्षण का संदेश केवल रायपुर शहर ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसारित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शाम 05 बजे से महादेव घाट रायपुर में पुनः उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब।
समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा शहर के समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार आरती में पधारकर पुण्यलाभ लेने का निवेदन किया गया है।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button