मड़ई मेला हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है – दीपेश साहू*
Madai fair is an integral part of our culture – Deepesh Sahu*
*मड़ई मेला हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है – दीपेश साहू*
The narad news 24,,,,,,बेमेतरा विधानसभा के रांका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरुद में गुरुवार को मड़ाई मेला कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक दीपेश साहू शामिल हुए विधायक के कुरुद गांव में पहुँचते ही ग्राम वासियों द्वारा बाजे गाजे के साथ पटाखे फोड़ पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने उपस्थित ग्राम वासियों से कहा कि मड़ई मेला हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है यह खुशियों और समृद्धि के साथ हमारी एकता का परिचायक है गांव में मड़ाई मेला का आयोजन होते रहना चाहिए यही हमारी छत्तीसगढ़ीया संस्कृति को भी दर्शाता है वही ग्राम वासियों को मड़ाई मेला के आयोजन पर बधाई दी l
कार्यक्रम के अंत मे रामायण समिति एवं ग्राम पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों नें विधायक दीपेश साहू का श्री फल साल और मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर सरपंच मनोज साहू, पीलू राम साहू उप सरपंच प्रतिनिधि, गौकरण साहू, महामंत्री बेरला मण्डल, दीपक यादव, जय नारायण शर्मा, हेमनाथ साहू, नरेंद्र साहू,परमेश्वर साहू, एवं समस्तकार्यकर्त्ता गण ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहेl