पुलिस को आदेश के बाद भी छत्तीसगढ़ पुलिसकर्मियों को नहीं मिल रहा था साप्ताहिक अवकाश, अब DGP ने कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश
Even after police order, Chhattisgarh policemen were not getting weekly leave, now DGP has given instructions to strictly follow it.

पुलिस को आदेश के बाद भी छत्तीसगढ़ पुलिसकर्मियों को नहीं मिल रहा था साप्ताहिक अवकाश, अब DGP ने कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश
The narad news 24,,,,,,,रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय 2019 में लिया गया था. लेकिन इस आदेश का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा था. अब पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए डीजीपी अशोक जुनेजा (DGP Ashok Juneja) ने फिर से आदेश जारी करते हुए इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. अब पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश निश्चित रूप से मिलेगा.
बता दें कि कांग्रेस शासन काल में वर्ष 2019 में सरकार ने पुलिसकर्मियों की मांग को देखते हुए साप्ताहिक अवकाश देने का आदेश जारी कर दिया था. लेकिन इस आदेश के जारी होने के बाद कुछ जिलों में इसका सही तरीके से पालन हुआ था, अब बीजेपी की सरकार आने के प्रदेशभर के सभी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय लिया गया है.
पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस के आलाधिकारियों की बैठक ली थी. जिसमें DGP जुनेजा, ADG, IG सहित पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी शामिल हुए थे. इसमें विशेष तौर पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की बात कही थी.