सायबर सेल और इंदौर पुलिस की कार्रवाई से बची जान:कैलिफोर्निया से अलर्ट के बाद 10 मिनट में युवक को बचाया
THE NARAD NEWS24……………………….बेरोजगारी व आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक फांसी लगाकर जान देना चाह रहा था। उसने फंदे लगाने के फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए। कैलिफोर्निया से सायबर सेल एसपी को इसकी मिली। एसपी ने एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा को अलर्ट किया तो महज 10 मिनट में पुलिस पहुंच गई और दरवाजा तोड़कर युवक को बचा लिया।
भंवरकुआं इलाके के पालदा नगर में रहने वाला शिवम सिंह मजदूरी करता है। कुछ समय से वह बेरोजगार था। परिवार के मकान निर्माण में सभी भाई योगदान दे रहे थे लेकिन वह मदद नहीं कर पा रहा था। इससे डिप्रेशन में चला गया था।
एआई माॅनिटरिंग
सोशल मीडिया के जिस प्लेटफार्म पर ये फोटो डाले गए थे वह ‘मेटा’ प्लेटफार्म पर है। यहां एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सिस्टम के कारण सुसाइड व अन्य कई बिंदुओं पर आने वाली पोस्ट, वीडियो, रिल्स या फोटो को एआई सिलेक्ट कर रेड अलर्ट जारी करता हैं। शाम को केलिफोर्निया के मेन सर्वर पर जब रेड अलर्ट आए तो उन्होंने इसकी जानकारी नोडल अधिकारी होने से सायबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह को भेजी। कोड को डीकोड कर सिंह ने तत्काल युवक के घर का पता निकाला और एडिशनल डीसीपी को स्पॉट भेजा।