BREKING NEWSRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुर दक्षिणरोजगारलाइफस्टाइल

खारुन दाई के आजादी पदयात्रा सतत जारी  सोमनाथ लखना से 1जून को आरंभ खारुन नदी को प्रदूषण मुक्त करने पदयात्रा आज तीसरे दिन सिलतरा से सांकरा पहुची

सांकरा मे छत्तीसगढ महतारी की मूर्ति की आरती पश्चात जोडा जैतखाम मे नारियल चढा कर पूजा अर्चना कर यात्रा के विषय मे जानकारी दी गई। महेन्द्रा चौक सिलतरा मे छत्तीसगढ ड्राइवर संघ द्वारा पदयात्रा का स्वागत कर पुलाव वितरण किया गया । 

 

The Narad News 24,,,,, रायपुर में सोमनाथ लखना से 1जून को आरंभ खारुन नदी को प्रदूषण मुक्त करने औद्योगिक ईकाइयों द्वारा बेतहाशा जल शोषण और नये औद्योगिक ईकाईयो को नदी जल ले जाने की शासन द्वारा अनुबंध कर अनुमति देने के विरोध मे पदयात्रा आज तीसरे दिन सिलतरा से सांकरा पहुची ।

सांकरा मे छत्तीसगढ महतारी की मूर्ति की आरती पश्चात जोडा जैतखाम मे नारियल चढा कर पूजा अर्चना कर यात्रा के विषय मे जानकारी दी गई। महेन्द्रा चौक सिलतरा मे छत्तीसगढ ड्राइवर संघ द्वारा पदयात्रा का स्वागत कर पुलाव वितरण किया गया ।

सांकरा से पदयात्रा का मुरैठी गांव पहुचने पर सरपंच श्रीमती रुखमणी उमेश निषाद व पंचगणो के साथ ग्रामवासियो के द्वारा स्वागत पश्चात दुर्गा पंडाल रंगमंच मे नुकड सभा के माध्यम से पदयात्रा के उदेश्यौ की जानकारी आमजनो को दिया गया ।सभा को जोहार छत्तीसगढ पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष अमित बघेल ने छत्तीसगढ सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ की वर्तमान सरकार औद्योगिक घरानो को लाभ पहुंचाने छत्तीसगढियो के हितो को पूजीपतियो के पास गिरवी रख दिया है ।हसदेव जंगल को अडानी को सौपने का कार्य, छत्तीसगढ की जमीनो को लगातार लूटने के बाद अब जल पर गिध्ददृष्टी है ।सभा पश्चात सुंगेरा ग्राम के लोगो द्वारा इकठ्ठा कर लाये गये दुध का वितरण किया गया ।

मुरैठी से पदयात्रा सोन्डरा गांव पहुचा जहां घनाराम साहू व साथियो ने अगुवानी कर बाजार चौक मे नुकड सभा मे सरपंच संतोष साहू व उपसरपंच सोहन पुरी गोस्वामी ने पदयात्रा के उदेश्यो व मांग का समर्थन किया साथ ही दुख व्यक्त करते कहा कि आमजनता को जायज मांगो के लिये भरी गर्मी मे पैदल चलना पड रहा है । 5 जून के रायपुरा मे अधिक संख्या मे पहुचने की अपील किया।भोजन पश्चात पदयात्रा ग्राम बाना के लिए प्रस्थान किया जहां रात्रि विश्राम रहेगा ।

 

 

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button