हर किसी के हितों की रक्षा हो ऐसा विधान है सबको जोड़कर रखे ऐसा भारत का संविधान है- विधायक अनुज शर्मा
There is a law that protects the interests of everyone India's constitution keeps everyone together - MLA Anuj Sharma

The Narad News 24,,,,, रायपुर के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) पर युवाओं के साथ *जय भीम पदयात्रा* में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के साथ शामिल हुए धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी। बाबासाहेब जी की पावन स्मृति में आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा से अंबेडकर चौक तक आयोजित “जय भीम पदयात्रा” में अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किये और प्रिएंबल वॉल पर हस्ताक्षर कर संविधान की मूल भावना के प्रति निष्ठा और प्रतिबद्धता व्यक्त की। मुख्यमंत्री जी ने कहा की भारतीय संविधान के महानायक, उत्कृष्ट कानूनविद बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान जैसे पवित्र ग्रंथ का निर्माण कर संपूर्ण भारतवासियों को स्वतंत्रता, समरसता के साथ जीने का अधिकार दिया। उनका संविधान देश की संस्कृति, परंपरा और इतिहास का आईना है।
पदयात्रा में बच्चों, युवाओं सहित अन्य नागरिकों का अधिक संख्या में हिस्सा लेना उनके और संविधान के प्रति सच्ची आस्था को और अधिक मजबूत बनाता है।डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की समृद्ध विरासत का प्रसार कर दुनिया को सशक्त संदेश देने का कार्य आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।
पदयात्रा में कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी, विधायक श्री अनुज शर्मा जी,श्री मोतीलाल साहू जी, श्री पुरंदर मिश्रा जी, गुरु खुशवंत साहेब, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।