एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए सांसद माननीय संतोष पांडे ।
Honorable Santosh Pandey, MP, participated in the tree plantation campaign in the name of Mother One Tree
The Narad News 24,,,,,,राजनांदगांव में ,एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए सांसद माननीय संतोष पांडे । शासकीय प्राथमिक शाला तुमड़ीबोड़ विकासखंड डोंगरगांव जिला राजनांदगांव में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान में लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव की सांसद आदरणीय श्री संतोष पांडे जी ने बादाम,मौलश्री के पौधे लगाए।
इस अवसर पर दिनेश गांधी जिला महामंत्री, रामकुमार गुप्ता मंडल, अध्यक्ष निर्मला सिन्हा जनपद सदस्य डोंगरगांव, वसीम कुरैशी नायब तहसीलदार डोंगरगांव, राजेंद्र जैन बंटू भाजपा नेता, निवेदन साहू सेक्टर प्रभारी, सुरेश जैन,जितेंद्र सिन्हा ,रमेश गंधर्व, खेलू राम साहू ,उदय राम पटेल ,रामलाल श्रीवास, पितांबर साहू ,संतोष साहू, कीरत कुमार गणवीर ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया, विनोद कुमार सिन्हा, त्रिभुवन साहू, सतीश कुमार लहरे ,हीरामन लाल सिन्हा ,दुर्गेश मालेकर, प्रदीप कुमार ध्रुव ,मुकेश कुमार चंद्रवंशी ,अखिलेश कुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी रमेश कुमार साहू प्रधान पाठक ने दिया।*