यात्री बसों की आमने-सामने टक्कर:20 से ज्यादा लोग घायल, 3 की हालत गंभीर; बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
THE NARAD NEWS24……………………………..गरियाबंद जिले में गुरुवार सुबह 2 यात्री बसों की आमने-सामने टक्कर होने से 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है। मामला पांडुका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अभनपुर-देवभोग NH-130 पर दो मिनी बसों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसा पोड़ मुक्तिधाम के मोड़ के पास हुआ। दोनों बसों में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। इधर हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने सभी लोगों को बस से बाहर निकाला। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
घायलों को पोड़ उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें से 3 गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर रेफर कर दिया गया है।
लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पोड़ उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इनमें से 3 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। ASP जीसी पटेल ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि पोड़ मुक्तिधाम मोड़ के पास सड़क पर अचानक आ गए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बस से जा टकराई।