RIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़धार्मिकबधाई शुभकामनाएंराम भगवान श्री रामलाइफस्टाइलशिक्षा
श्रीराम के ननिहाल में गूंजेगी हनुमंत कथा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले चिंता न करो अब छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा धर्मांतरण, मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा
Hanuman Katha will resonate in Shri Ram's maternal home, Pandit Dhirendra Shastri said, don't worry, now conversion will not work in Chhattisgarh, support me, I will give you a Hindu nation.

The narad news 24,,,,रायपुर. 5 दिनों तक हनुमंत कथा करने रायपुर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का एयरपोर्ट में भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया. इस दौरान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बोले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, भारत विश्वगुरू की ओर अग्रसर है. कल सूर्योदय हुआ और सूर्यवंशी भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए. एक नई ऊर्जा का भारत में नया संचार है. अब अखंडता एकता की ओर भारत के लोग बढ़ रहे हैं.
आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, सभी सनातनी हिंदुओं ने त्रेता युग प्रारंभ किया. अब द्वापरयुग की तैयारी है. छत्तीसगढ़ में भी बागेश्वर व्यास पीठ हनुमान जी की कृपा से समूचित क्षेत्र में जितना धर्मांतरण हो रहा है, उसको रोका जाएगा. घर वापसी बहुतायत मात्रा में कराई जाएगी.