कार्टून वॉच के “प्राण प्रतिष्ठा अंक” का संस्कृति मंत्री ने किया विमोचन
Culture Minister releases “Pran Pratistha Issue” of Cartoon Watch

कार्टून वॉच के “प्राण प्रतिष्ठा अंक” का संस्कृति मंत्री ने किया विमोचन
The narad news 24,,,, रायपुर में कार्टून वॉच के “प्राण प्रतिष्ठा” अंक का विमोचन छत्तीसगढ़ के पर्यटन, संस्कृति और धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया. श्री अग्रवाल ने कार्टून वॉच के संपादक त्र्यम्बक शर्मा के इस रोचक प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से राम आयेंगे विषय पर आए इन कार्टूनों से पता चलता है कि राम के प्रति लोगों की कितनी आस्था है. इस विशेष अंक के अतिथि संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप पंडित ने इस मौक़े पर कहा मुझे इस अंक का अतिथि संपादक बन कर बहुत संतोष का अनुभव हो रहा है क्योंकि यह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर आधारित है.
इस अवसर पर कार्टून वॉच के संपादक त्र्यम्बक शर्मा ,मनोज शुक्ला, देवेन्द्र गुप्ता सहित , कमल नारायण शर्मा, मनीष अग्रवालसहित कार्टून वॉच के मेहूल कुमार, यश टिकनायत, अंजलि शर्मा, आरती शर्मा, अक्षत सिंह, अदिति शर्मा, गरिमा जोशी सहितअनेक गणमान्य उपस्थित थे.