EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSखेल समाचारछत्तीसगढ़बधाई शुभकामनाएंमंत्री बृजमोहन अग्रवालमनोरंजनराज्यपालरायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षा

40 वी सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बृजमोहन, विधायक मोतीलाल

Governor and Union Minister Arjun Munda Brijmohan, MLA Motilal participated in the 40th Sub Junior National Archery Competition.

 

*40 वी सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बृजमोहन, वर्मा, विधायक मोतीलाल*

The narad news 24,,,,,, रायपुर में 40 वी सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के कंपाउंड वर्ग का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रस्ताविक भाषण तीरंदाजी संघ के *प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने दिया* इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की तीरंदाजी खेल में छत्तीसगढ़ राज्य ने जिस तेजी से अपनी जगह बनाई है वह प्रशंसनीय है

आने वाला कल आप सभी का है इसी तरह खेल के मैदान में अपनी दक्षता योग्यता प्रदर्शित करते रहिए, महाभारत और रामायण काल का स्मरण करते हुए तीरंदाजी को भारत के स्वर्णिम युग से जोड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय मंत्री और भारतीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की आप लोगो का लक्ष्य अर्जुन की तरह होना चाहिए जिस तरह अर्जुन का लक्ष्य मछली की आंख को भेदना था उसी तरह अपना लक्ष्य निर्धारित कर खेल को आगे बढ़ाए देश का नाम रौशन करे ओलंपिक एशियाड और खेलो इंडिया खेलो में ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने का लक्ष्य हो इसी भाव से खेले कोई हार खेल का अंतिम पड़ाव नही होता बल्कि उससे सीखकर और आगे बढ़ने और जीत का लक्ष्य लिए पूरी शिद्दत से फिर से जुटने का है,

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में स्कूल उच्च शिक्षा संस्कृति धर्मस्व बृजमोहन अग्रवाल खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा विधायक मोती लाल साहू समाज सेवी अशोक अग्रवाल सम्मिलित हुए |

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button