BREKING NEWSRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़पुलिस प्रशासनलाइफस्टाइलव्यापारस्वास्थ विभागहादसा
सरकारी वाहन में लगी आग , राजभवन के पास इलाके में मची अफरा-तफरी,
Government vehicle caught fire, chaos broke out in the area near Raj Bhavan,

सरकारी वाहन में लगी आग , राजभवन के पास इलाके में मची अफरा-तफरी,
The narad news 24,,,,,रायपुर। राजधानी रायपुर के राजभवन के सामने एक सरकारी वाहन में अचानक आग लग गई है. ये आग कैसे लगी अब तक इसका पता नहीं चला है लेकिन आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई.
बता दें कि राजभवन के मुख्य गेट से कुछ ही दूरी पर खड़ी सरकारी वाहन क्रमांक CG 02 7758 में अचानक आग लग गई. चुकी मामला राजभवन के करीब था इसलिए वहां मौजूद अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को टीम को मौके पर बुलाया गया जहां उन्होंने गाड़ी की आग को बुझाने में सफलता पाई है. फिलहाल अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पा लिया गया है