राहुल गांधी की यात्रा रोकने को लेकर कर रहे विरोध युवा कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ किया प्रदर्शन,
Youth Congress protesting against stopping Rahul Gandhi's visit, protested against Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma,
The narad न्यूज 24,,,,रायपुर. मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. अभिषेक कसार ने बताया कि भारत देश में सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय की स्थापना के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मणिपुर से लेकर मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा को जनता से मिल रहे आपार जनसमर्थन से घबराकर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा यात्रा को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
कसार ने आगे कहा कि वो गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. उनके गुंडे यात्रा के बैनर फाड़ रहे हैं. यात्रा में चल रही गाड़ियों में तोड़ फोड़ कर रहे हैं. राहुल गांधी जनता से ना मिल पाएं इसलिए बैरिकेट लगाकर यात्रा को शहर में घुसने नहीं दे रहे हैं. राहुल गांधी को शंकर देव मंदिर जाने से रोककर हेमंत बिस्वा सरमा अधर्म कर रहे हैं. जिसके विरोध में युवा कांग्रेस ने आज हेमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ विरोध किया.