हॉस्पिटल साईं बाबा हॉस्पिटल मे होगा, गरीब लड़कियों के आँखों का इलाज, गरीब व मध्यम वर्गीय लड़कियों को नहीं लगाना पड़ेगा पॉवर का चश्मा। अत्याधुनिक मशीनों से होगा आँखों का इलाज… विकास उपाध्याय
बच्चो के आँखों का इलाज होगा मुफ्त, पावर के चश्मो से मिलेगी आजादी..
“आँखों के मुफ्त इलाज का सुनहरा अवसर”*
बच्चो के आँखों का इलाज होगा मुफ्त, पावर के चश्मो से मिलेगी आजादी..
The Narad News 24,,,,,,रायपुर के चर्चित हॉस्पिटल साईं बाबा हॉस्पिटल मे होगा, गरीब लड़कियों के आँखों का इलाज, गरीब व मध्यम वर्गीय लड़कियों को नहीं लगाना पड़ेगा पॉवर का चश्मा। अत्याधुनिक मशीनों से होगा आँखों का इलाज… विकास उपाध्याय
SBH Hospital में गरीब लड़कियों को मुफ्त, चश्मा हटाने का लेज़र (LASIK) ईलाज किया जाएगा।
*डॉ. आशीष महोबिया ने बताया कि साईं बाबा आई हॉस्पिटल आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की बच्चियों के लिए नि:शुल्क, चश्मा हटाने(LASIK) लेज़र का ऑपरेशन “ROBOTIC TOUCHLESS” मशीन से करने का निर्णय लिया है। इसके लिए कुछ अंत्योदय ग़रीबी रेखा कार्ड होना अनिवार्य है। यदि बच्चियां मापदंडों में आती हैं, तो उनका ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा।*
*मध्यमवर्गीय है, तो उनके लिए भी हॉस्पिटल द्वारा आधे दर पर ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। डॉ. आशीष महोबिया ने बताया कि आजकल की मशीनें इतनी उन्नत हो गई हैं कि वे चश्मा हटाने के ऑपरेशन की प्रक्रिया पुरी तरह दर्द रहित है.मरीज़ को कोई इंजेक्शन नहीं लगता,ब्लकि ये प्रक्रिया *बिना आपके आँखों को छुएं किया जाता हैं.*आप ऑपरेशन के तुरंत बाद अपने घर जा सकते है.आपकी आँखों में पट्टी भी नहीं लगाना पड़ता हैं.*
*छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध डॉ आशीष महोबिया जी ने बताया की समय समय पर उनके संस्थान साईं बाबा हॉस्पिटल द्वारा समाज के गरीब अंत्योदय परिवार तक उच्च स्तरीय इलाज की सेवा देने मे उनका संस्थान सदैव अग्रणी रहता है।*