BREKING NEWSCONGRESHCONGRESH CGEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपार्षदरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग
नगर निगम के अधिकारीगण एवं ठेकेदार को लेकर दौरा किया एवं बजरी गिरा कर काम तुरंत चालू करने के निर्देश दिए
शालीमार प्रेस के समीप चूहों द्वारा जो नाले को और रोड को खोखला कर दिया गया
The Narad news 24, रायपुर kebशालीमार प्रेस के समीप चूहों द्वारा जो नाले को और रोड को खोखला कर दिया गया था, आज वहां पर नगर निगम के अधिकारीगण एवं ठेकेदार को लेकर दौरा किया एवं बजरी गिरा कर काम तुरंत चालू करने के निर्देश दिए, इस कार्य हेतु स्वीकृति 9 सितंबर को प्राप्त हो चुकी थी,बारिश होने की वजह से नाले का कार्य चालू नहीं किया गया था |
क्योंकि जब पानी बरसता है, तो रायपुर शहर के लगभग 5 लाख आबादी का पानी इस नाले के माध्यम से एक्सप्रेसवे की तरफ जाता है, उस वजह से जो वार्ड वासियों को पानी रुकने से समस्या होती वह विकराल रूप धारण कर सकती थी, और लोगों के घर पर पानी भरने की समस्या बढ़ जाती है, उसको देखते हुए बारिश खत्म होने के पश्चात कार्य चालू किया एवं अभी आकर सुचारू रूप कार्य होने पर स्थानीय निवासियों को को राहत मिलेगी |