क्राइमदेशहादसा

Delhi Murder: साक्षी की हत्याकांड नाबालिग लड़की का इंतजार करता दिखा साहिल

https://twitter.com/AHindinews/status/1663460593884631041?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1663460593884631041%7Ctwgr%5E42a73d1f971d7ae4c1372740aca0a161e7c5a856%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-6950530022540529343.ampproject.net%2F2305051745001%2Fframe.html

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी की बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या के आरोपित साहिल खान को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। साहिल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सोमवार को गिरफ्तार किया था।चाकू से हमला कर साहिल ने की हत्या
साहिल खान ने रविवार की रात को शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी के पेट में चाकू से कई वार किए थे। यही नहीं उसने चाकू से हमला करने के बाद साक्षी के सिर पर पत्थर भी मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर साक्षी की हत्या से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपित साहिल वारदात से पहले एक दोस्त से बात कर रहा है।साक्षी का इंतजार करता नजर आया आरोपित
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि साहिल अपने दोस्त आकाश से ठीक उसी जगह पर बात कर रहा था, जहां पर बाद में उसने साक्षी की हत्या की थी। साहिल का दोस्त उससे कुछ देर बात करता है और उसके बाद वहां से चला जाता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि साहिल वहां पर साक्षी का इंतजार कर रहा था।बता दें कि साक्षी पर साहिल ने उस वक्त हमला किया, जब वह अपनी दोस्त के साथ एक बर्थडे पार्टी में जा रही थी। साहिल ने नाबालिग के पेट में ताबड़तोड़ कई वार किए। इसके बाद एक पत्थर उठाया और उसके सिर पर मार दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक साक्षी की मौत हो चुकी थी।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button