पार्षद कामरान ने बांटे पट्टे 402 लोगों को पार्षद ने सीएम भूपेश बघेल का जताया आभार
Councilor Kamran distributed leases to 402 people. Councilor expressed gratitude to CM Bhupesh Baghel.
पार्षद कामरान ने बांटे पट्टे 402 लोगों को पार्षद ने सीएम भूपेश बघेल का जताया आभार
The narad news 24,,,,,रायपुर। शुक्रवार 6 अक्टूबर और शनिवार 7 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्र. 34,में 402 लोगों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत स्थायी पट्टा बांटा। पट्टा वितरण का आयोजन वार्ड के भावे नगर,
कुंद्रापारा, मोली पारा,, तेलीबांधा और राजातालाब क्षेत्र में पट्टे का वितरण किया गया था। पार्षद कमरान आंसारी ने कहा कि लंबे समय से वार्ड के नागरिकों की मांग थी उन्हें स्थाई पट्टा वितरित किया जाए। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के 402 लोगों को स्थाई पट्टा दिया गया है। पार्षद कमरान आंसारी ने वार्ड में पट्टा वितरण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया । पार्षद कमरान आंसारी ने कहा कि सरकार की ओर से झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को 30 साल के लिए स्थाई पट्टा दिया गया है। 30 साल की समय अवधी पूरी होने के बाद पट्टा हितग्राही फिर से अपना पट्टा रिन्यूअल करा सकते हैं। पट्टा वितरण दौरान मुख्य रूप से हनी जुनेजा, रेणु एक्का, आमिर खान, गुड्डी दीदी,फरजाना खान, लक्ष्मण राव, कुसुम दीदी, महेश यादव, मुज्जफर जामा शेखू सहित हितग्राही और वार्डवासी मौजूद रहें।