दो दिवसीय राजा मोरध्वज महोत्सव कार्यक्रम में संयोजक विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए
Convenor MLA Guru Khushwant Saheb and Chief Guest Minister Tankram Verma attended the two-day Raja Mordhwaj Mahotsav program.

दो दिवसीय राजा मोरध्वज महोत्सव कार्यक्रम में संयोजक विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए
The narad news 24,,,,आरंग में रविवार से शुरू हुए दो दिवसीय राजा मोरध्वज महोत्सव के पहले दिन कलाकारों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वही मंच पर राउत नाचा,सुवा और पंथी नृत्य जैसे छत्तीसगढ़ के लोककलाओं की प्रस्तुतियों ने अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पुरात्व और प्राचीन इतिहास के विद्वानों प्रोफेसर डॉ. एल.एस. निगम और डॉ.शुभ्रा रजक तिवारी ने आरंग के लोगों पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण करने की अपील की और आरंग प्राचीन इतिहास से जनता को रूबरू कराया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मान.श्री टंकराम वर्मा जी, पुरे कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्षता करते हुए माननीय विधायक आरंग गुरु खुशवंत साहेब जी शामिल हुए एवं हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे जी ने अपनी प्रस्तुति दी।