THE NARAD NEWS24………………………………………छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समिति की रविवार देर रात तक रायपुर स्थित राजीव भवन में चली बैठक में दावेदारों के नाम को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका। पार्टी प्रत्याशियों के चयन में उलझ गई है। ऐसे में चुनाव समिति की आज फिर से बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि, बैठक में अच्छा फीडबैक मिला है। सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
रविवार को हुई बैठक में टिकट के दावेदारों पर चर्चा पूरी नहीं हो सकी। इससे पहले हुई विस्तारित बैठक के दौरान ही ये मामला उठा कि ब्लॉक स्तर पर जिन दावेदारों ने आवेदन जमा किया वो चुनाव समिति के पास पहुंचने से पहले ही स्क्रूटनी कर दिए गए।
इसका सीधा मतलब है कि कई जिला अध्यक्षों ने अपने स्तर से ही पैनल तैयार कर दिया और कुछ ने कई दावेदार होने के बावजूद सिंगल नाम ही पैनलों में भेजा है। चुनाव समिति की बैठक में कई नामों पर आम राय नहीं बन पाई।