THE NARAD NEWS24…………………………………छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गैंग रेप मामले में नया खुलासा हुआ है। इस वारदात में शामिल 10 आरोपियों में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का बेटा भी शामिल था। आरोपी के पिता ASI मंदिर हसौद थाने में ही पदस्थ थे। फिलहाल जांच प्रभावित न हो इसलिए रायपुर SSP ने फौरन पुलिसकर्मी का दूसरे थाने में ट्रांसफर कर दिया है।
पिता ने खुद गिरफ्तार कर लॉकअप में डाला
जानकारी के मुताबिक, बलात्कार के एक आरोपी का नाम कृष्णा साहू है। जो ASI का बेटा है। घटना के बाद जैसे ही उसका नाम सामने आया। पिता ने पुलिस टीम के साथ मिलकर उसकी खोजबीन की। फिर गिरफ्तार कर खुद ही थाने लाकर बंद कर दिया।
ट्रांसफर का आवेदन SSP को सौंपा
ASI को जब अपने बेटे की इस करतूत का पता चला तो उन्होंने नौकरी के फर्ज को पहले निभाया। उन्होंने रायपुर SSP को खुद के ट्रांसफर किए जाने का आवेदन दिया। जिससे जांच प्रभावित न हो। ASI के आवेदन पर एसएसपी ने मुहर लगा दी। जिसके बाद उन्हें मुजगहन थाने में पोस्टिंग दे दी गई।