राहुल गांधी के जाति को लेकर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस ने विरोध फुंका अनुराग ठाकुर का पुतला।
Congress protested against the statement given by BJP MP Anurag Thakur regarding Rahul Gandhi's caste and the effigy of Anurag Thakur
The Narad News 24,,,,,रायपुर 2 अगस्त 2024। कुछ दिनों पूर्व संसद भवन में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी की जाति को लेकर दिए गए बयान का कांग्रेस पार्टी ने पुरजोर विरोध किया जिसको लेकर आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुराग ठाकुर का पुतला दहन किया एवं उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि संसद में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पूछकर उन्होंने अपने चरित्र का परिचय दिया हैं।
राहुल गांधी की जाति जाननी है तो दलितों आदिवासियों पिछड़ों लोगों से पूछिए जिनके हक के लिए वे लड़ रहे हैं। देश में जातिगत जनगणना नहीं चाहती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इसके समर्थन में आवाज़ उठाती रहेगी।
इस अवसर पर सूर्यमणि मिश्रा सुरेश ठाकुर धनंजय ठाकुर सुमित दास प्रशांत ठेंगड़ी देव कुमार साहू सतनाम पनाग सुंदर जोगी कामरान अंसारी दिनेश ठाकुर जी श्रीनिवास बंशी कन्नौजे राकेश धोतरे सुयश शर्मा मो फहीम कमलेश नथवानी भीम यादव अस्सु खान डेमेन्द्र यदु अनिल रायचुरा आदि उपस्थित थे।