CONGRESHCONGRESH CGEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकवि काव्यकानून व्यवस्थाकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकपूर्व विधायक रायपुर पश्चिमपूर्व सीएम भुपेश बघेलरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

पंडित रविशंकर शुक्ल विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर कांग्रेस ने किया उनको नमन,,,,कांग्रेस भवन में पंडित रविशंकर शुक्ल की मूर्ति का पुनः स्थापना कर किया अनावरण। 

Congress paid tribute to Pandit Ravi Shankar Shukla Vidyacharan Shukla on his birth anniversary and unveiled the statue of Pandit Ravi Shankar Shukla by re-installing it in Congress Bhawan.

 

 

The Narad News 24,,,,,,रायपुर 2 अगस्त 2024। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल एवं शहीद विद्या चरण शुक्ल की जयंती पर उनको नमन किया जयंती के अवसर पर कांग्रेस भवन में भजन गोष्ठी का भी आयोजन किया गया था। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। इस अवसर पर गांधी मैदान स्थित नए कांग्रेस भवन में पंडित रविशंकर शुक्ल की मूर्ति का पुनः स्थापना कर पुनर अनावरण किया गया साथ ही उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वरिष्ठ नेताओं ने पंडित रविशंकर शुक्ल एवं शहीद विद्या चरण शुक्ल के द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए किए गए कार्यों को भी स्मरण किया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पंण् रविशंकर शुक्ल की जयंती पर हम सभी उनका पावन स्मरण करते हैं।तत्कालीन सेंट्रल प्रोविंस एवं बरार स्टेट में आजादी की अलख जगाने में शुक्ल जी का अहम योगदान रहा उनके जीवन मूल्य और आदर्श सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री के रूप में श्री विद्याचरण शुक्ल ने प्रदेश की प्रगति के लिए सतत् प्रयास किए। उनका योगदान सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वण् पंडित रवि शंकर शुक्ल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर उन्हे श्रद्धांसुमन अर्पित करते है।

अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ और देश की राजनीति में जनसेवा की एक नई लकीर इनके द्वारा खींची है।दोनों सदैव हमारी स्मृतियों में अमर रहेंगे।

इस अवसर पर धनेंद्र साहू अमितेश शुक्ल विकास उपाध्याय मलकीत सिंह गेंदू राजेंद्र तिवारी गिरीश दुबे एजाज ढेबर प्रमोद दुबे सुशील आनंद शुक्ला पंकज शर्मा कुलदीप जुनेजा महेंद्र छाबडा उधोराम वर्मा नंदलाल देवांगन ज्ञानेष शर्मा सुरेश ठाकुर प्रमोद चौबेे सुर्यमणि मिश्रा आकाश शर्मा सुमीत दास प्रशांत ठेंगडी अरूण जंघेल देव कुमार साहू दीपा बग्गा सचिन शर्मा बंशी कन्नौजे जी श्रीनिवास आदि उपस्थित थे।

 

 

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button