36 लाख महिलाओं के खाते में डाले 219 करोड़ रुपए सीएम ने गैस सिलेंडर का पैसा
CM deposited Rs 219 crore gas cylinder money in the accounts of 36 lakh women
,the narad news 24 ,,,,,,,,,,, bhopal के सीएम ने महिलाओं को सौगात देते हुए सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में गैस की सब्सिडी भेजी। सीएम ने 36 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 219 करोड़ की राशि भेजी। बता दें सावन महीने में ली गई टंकी पर करीब 650 रुपया सब्सिडी के रूप में दिया गया है। सरकार ने सावन माह में 450 में टंकी देने का ऐलान किया था। इस दौरान सीएम शिवराज ने महिलाओं से पूछा कि मैं तुम्हे सगा भैया लगता हूं या नहीं, यह रिश्ता भगवान ने बनाया है। अपनी बहनों की परेशानी के आंसू पीना चाहता हूं।
: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान अब किसी भी वक्त हो सता है। इससे पहले जनता को लुभाने के लिए पार्टियों द्वारा कई वादे किए जा रहे है। इसी कड़ी में सीएण शिवराज ने सावन के महीने में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने का वादा किया था जो आज पूरा किया गया। सीएण शिवराज ने आज सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं के खाते में राशि अंतरित की।