क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन 7 जून 2024 से दो मैच खेले जा चुके बस्तर बाइसन और सरगुजा टाइगर्स के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बस्तर बाइसन और सरगुजा टाइगर्स के बीच पहला टी-20 मैच
क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन 7 जून 2024 से दो मैच खेले जा चुके बस्तर बाइसन और सरगुजा टाइगर्स के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया
the narad news 24….. रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य मे क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग-2024 का आयोजन 07 जून 2024 से किया जा रहा है। आज 08 जून 2024 को दो मैच खेले जा चुके हैं। .
. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बस्तर बाइसन और सरगुजा टाइगर्स के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया है. सरगुजा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। । पहले बल्लेबाजी करते हुए बस्तर बाइसन ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। बस्तर बाइसन की ओर से संगीत सोनी ने 43 गेंदों में 84 रन और विशाल कुशवाह ने 8 गेंदों में 24 रन बनाये। सरगुजा टाइगर्स की ओर से स्नेहिल चड्ढा ने 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए सरगुजा टाइगर्स 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी। सरगुजा टाइगर्स के लिए आशुतोष सिंह ने 40 गेंदों में 82 रन बनाए। बस्तर बाइसन के लिए विजय यादव ने 4 विकेट और सौरभ मजूमदार ने 2 विकेट लिए। । बस्तर बाइसन्स ने यह मैच 22 रनों से जीत लिया।
मैच के पुरस्कार इस प्रकार हैं:
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: विजय यादव
सर्वाधिक छक्के : आशुतोष सिंह
सुपर स्ट्राइकर: संगीत सोनी
परफेक्ट कैच: एम बिन्नी सैमुअल
Chhattisgarh Cricket Premier League -2024 is organized by Chhattisgarh State Cricket Sangh from 07June 2024.Today on 08 June 2024 two matches has been played.
First T-20 match has been playedbetween Bastar Bisons and Surguja Tigers at Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur. Surguja Won thetoss and elected to field first.
Batting First, Bastar Bisonsmade 204 runs in 20 overs for the loss of 6 wickets. For Bastar Bisons, Sangeet Soni made 84 runs in 43 balls and Vishal Kushwah made 24 runs in 8 balls. For Surguja Tigers, Snehil Chaddha took 2 wickets.
Chasing target, Surguja Tigerscould manage to made 182 runs in 20 overs for the loss of 10 wickets. For Surguja Tigers, Aashutosh Singh made 82 runsiin 40 balls.For Bastar Bisons, Vijay Yadav took 4 wickets and Sourabh Majumdar took 2 wickets.