कवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंबधाई शुभकामनाएंरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

छत्तीसगढ़ नगर गौरा गौरी civil line mandal महिला मोर्चा के द्वारा माता रानी  मन्दिर के लिए भूमि पूजन किया 

Chhattisgarh city Gaura Gauri civil line mandal Mahila Morcha performed bhoomi pujan for Mata Rani temple

 

The Narad News 24,,,,, रायपुर छत्तीसगढ़ नगर गौरा गौरी civil line mandal महिला मोर्चा के द्वारा माता रानी  मन्दिर के लिए भूमि पूजन किया दिनांक 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ नगर गौरा गौरी चौरा के पास 16 साल से बोरिंग लगा हुआ था जो लंबे समय से बंद था

और उसे रिक्त स्थान को कई लोगों ने अपने घर के लिए कामों के लिए कब्जा करने की भी कोशिश की जिसे दिखाते civil line mandal महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सीमा साहू एवं मंत्री संध्या सोनी ने ऐसा होने नहीं दिया सब बहनों ने मिलकर यह निर्णय लिया और मोहल्ले वासी ने निर्णय लिया कि कोई इसे अवैध कब्जा करें उससे पहले इसमें माता रानी का मंदिर बन जाए इसके लिए बहुत सारे अर्चन भी आई जिसमें सभी का सहयोग रहा सर्वप्रथम मुकेश पंजवानी भैया जी मंडल अध्यक्ष जी जिन्होंने जॉन कमिश्नर से बात कर कर बोरिंग को हटवाने में हमारी सहायता की जिससे वह बोरिंग का ऊपर का हिस्सा हटा दिया गया उसके बाद भूमि पूजन का निर्णय लिया गया

जिसमें सर्वप्रथम हमारे आदरणीय बड़े भैया मनीष साहू जी आदरणीय विकास जायसवाल जी आदरणीय मनोज राजपूत जी आदरणीय मा श्रीवास जी आदरणीय राजेंद्र कुमार डेरसेना सी जी आदरणीय जिनेंद्र गोलछा भैया जी आदरणीय रोशन साहू जी आदरणीय खोरबहरा राम गुप्ता जी आदरणीय दीपक साहू जी आदरणीय बलदाऊ राम साहू जी आदरणीय खूब चंद साहू जी आदरणीय जयपाल साहू जी आदरणीय विजय साहू जी आदरणीय श्रीमती रिजवाना बेगम जी आदरणीय श्रीमती वर्षा सोनी जी आदरणीय श्रीमती दीप्ति साहू जी आदरणीय श्रीमती रेखा साहू जी आदरणीय कुमारी मनीषा साहू जी आदरणीय श्रीमती सविता साहू जी आदरणीय श्रीमती सुशीला ठाकुर जी आदरणीय श्रीमती सूरज बाई वर्मा जी आदरणीय श्रीमती नंदिनी टांडी जी आदरणीय मीना सोनी जी आदरणीय श्रीमती संतोषी साहू जी आदरणीय श्रीमती वंदना चौहान जी आदरणीय श्रीमती इंदू ध्रुव जी इस कार्यक्रम में पहुंचकर हमारे कार्यक्रम का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारा सहयोग प्रदान किया इसके लिए हमारे दिल से आभार एवं धन्यवाद ऐसा ही आपका इसने और प्यार हमारे साथ बने रहे यही हम आगे कामना करते हैं ।

और हमारी एक अपील भी है कि आप सभी हमारे इस छोटे से मंदिर माता रानी का मंदिर जो हम बनाना चाह रहे हैं उसे मंदिर के लिए जो भी सहयोग करना चाहे दिल से कर सकते हैं जो भी आपसे संभव हो सके वह सही होगा आप हमारे माता रानी के लिए करें धन्यवाद

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button