BREKING NEWS ,लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, मंत्रालय के अफसरों को सीएम की दो टूक चेतावनी
लगातार चार घंटे तक ली बैठक - अफसरों को समय सीमा के अंदर काम पूरा करने के निर्देश C,M.SAY BREAKING NEWS, Negligence will not be tolerated, CM's blunt warning to ministry officials

THE NARAD NEWS 24,,,,,रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक्शन में हैं। एक तरफ जहां वो प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विभागों की समीक्षा बैठक कर योजनाओं की खुद मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। सोमवार को भी मुख्यमंत्री ने विभागों की बैठक ली और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने लगभग चार घण्टों तक विभागों की समीक्षा की और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिया है कि जनता से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को तय समय सीमा में कामों को पूरा करने के भी निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान मंत्रालय में अधिकारियों के साथ वन टू वन चर्चा की।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता के कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा करें। मुख्यमंत्री पद की शपथ विष्णुदेव साय ने ली है, तब से ही वो लगातार काम कर रहे हैं। रविवार को वो जशपुर और बलौदाबाजार के दौरे पर थे और फिर सोमवार को सुबह से ही वो लगातार बैठकें लीं। दौरे और अन्य व्यस्तताओं के बावजूद वो नियमित तौर पर मंत्रालय में जाकर कामों को निपटा रहे हैं।