चातुर्मास्य पश्चात पुरी शंकराचार्यजी का छग प्रवास आज से
After Chaturmasya, Puri Shankaracharyaji's stay in Chhag from today
The Narad News 24,,,,,रायपुर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर एवं हिन्दू राष्ट्र निर्माण के पथप्रदर्शक अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के उपरान्त श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी में ही चातुर्मास्य व्रत करते हैं तथा इस अवधि में राष्ट्रोत्कर्ष अभियान अंतर्गत राष्ट्रव्यापी प्रवास कार्यक्रम विराम रहता है। चातुर्मास्य पश्चात यह प्रवास कार्यक्रम निरन्तर जारी रहता है , इसी परिपेक्ष्य में अपने राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के तहत पुरी शंकराचार्यजी मुम्बई हावड़ा मेल से आज रायपुर पहुंचेंगे।
यहां रेल्वे स्टेशन में स्वागत पश्चात वे सड़क मार्ग से रावाभांठा स्थित शंकराचार्य आश्रम पहुंचेंगे। राजधानी रायपुर रावाभांठा स्थित शंकराचार्य आश्रम में पुरी शंकराचार्यजी 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक निवासरत रहेंगे। इसी कड़ी में कल 24 सितम्बर मंगलवार को दोपहर एक बजे श्री सुदर्शन संस्थानम् में पुरी शंकराचार्यजी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। रायपुर में आयोजित सभी कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात वे 26 सितम्बर रात्रि में रेलमार्ग द्वारा अम्बिकापुर प्रस्थान होगा। वहां 29 सितम्बर तक सनातनी भक्त वृन्द निर्धारित समय में दर्शन , दीक्षा , संगोष्ठी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अम्बिकापुर से 29 सितम्बर रात्रि में प्रस्थान कर 30 सितम्बर प्रात: न्यायधानी बिलासपुर पहुंचेंगे। गौरतलब है कि पुरी शंकराचार्यजी के हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा कार्यक्रम के तहत रायपुर में प्रात:कालीन सत्र में दोपहरबारह बजे से दर्शन , दीक्षा आयोजित है तथा सायं साढ़े पांच बजे दर्शन लाभ , संगोष्ठी का पुन: सुअवसर प्राप्त होगा। धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ इकाई ने उपरोक्त कार्यक्रमों में सभी सनतनी भक्त वृन्द को सपरिवार – इष्ट मित्रों के साथ उपस्थित रहकर हिन्दू राष्ट्र निर्माण तथा भव्य भारत की संरचना जैसे पुण्य कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। इसकी जानकारी श्रीसुदर्शन संस्थानम् , पुरी शंकराचार्य आश्रम के मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।