THE NARAD NEWS24……………………………………..गरियाबंद में विशेष तौर पर ऋषि पंचमी मनाया जाता है। फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम देवरी में बड़ी संख्या में लोग नाग सांपों की पूजा करते हैं। सांवरा समिति घरों में निकले सांपों को संरक्षित करने पकड़ कर लाते हैं और विशेष ऋषि पंचमी में पूजा अर्चना करते हैं।
गांव में सांपों का भव्य शोभा यात्रा भी निकालते हैं। जगह-जगह पूजा करने के बाद सांवरा समिति सभी सांपों को सुरक्षित जंगलों में छोड़ देते हैं। गरियाबंद में सांपों को संरक्षित करने गांव में सांवरा गुरु पाठशाला भी खोला गया है।
पाठशाला में सांप पकड़ना सीखते हैं लोग
सांवरा गुरु पाठशाला में कई लोगों को सांप पकड़ना सिखाया जाता है। पाठशाला के गुरु कमलेश साहू पिछले कई साल से 500 से अधिक सांप पकड़कर जंगल में छोड़ चुके हैं। नाग देव को लेकर ग्रामीणों में आस्था है और कई मान्यताएं हैं। गांव में ऋषि पंचमी में विशेष इन सांपों की पूजा अर्चना की जाती है।