THE NARAD NEWS24……………………..वनमंडल अनूपपुर में कुछ दिन से पांच हाथियों का दल घूम रहा है। इससे जंगल से लगे गांवों के लोगों में दहशत है। वन-विभाग भी लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, लेकिन मुनादी कराना भूल गए हैं।
बता दें कि वन परिक्षेत्र अनूपपुर के अंतर्गत सोनमौहरी बीट के बेलिया फटाक से राजा सिंह के पेट्रोल पंप के पीछे बगार खेत की झाड़ियो में पांच हाथियों की मौजूदगी है। ग्रामीणों के शोर व मालगाड़ियों के आवागमन के कारण हाथी बगार खेत की ओर जा रहे थे। इस बीच ग्रामीण की भीड़ जुट गई और वे हाथियों पर पत्थर व गुलेल से हमला करने लगे, जिससे हाथी भीड़ पर हमला करने दौड़ाते रहे, जिसे वन अफसरों व पुलिस विभाग ने नियंत्रित किया।