मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी ठोकर बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत
THE NARAD NEWS24………………….राजनांदगांव में अंबागढ़ चौकी में मोंगरा रोड पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मृतकों की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सामने के हिस्से में आग तक लग गई। हादसा बुधवार दोपहर 1 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम चिल्हाटी में रहने वाले 45 वर्षीय नैनकुमार पैकरा और 24 वर्षीय नितेश कंवर बाइक से अंबागढ़ चौकी जा रहे थे। अभी दोनों मोंगरा रोड के पास पहुंचे थे, तभी मोड़ में विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 08 यू 8416 ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को सिर व शरीर के दूसरे हिस्से में गंभीर चोटें आई थी। जिसके चलते हॉस्पिटल पहुंचने तक का मौका नहीं मिल पाया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। पुलिस टीम ने दोनों शवों को मौके हटाकर मरच्यूरी पहुंचाया। इलाके में पूर्व में भी सड़क हादसे हो चुके हैं, जिससे लोगों में आक्रोश की स्थिति है। चिल्हाटी रोड में अनियंत्रित रफ्तार की वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं।
इधर खैरागढ़ में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार पंचायत सचिव की मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है। ग्राम पंचायत बफरा में पदस्थ पंचायत सचिव समय लाल साहू निजी काम से ग्राम सलिहा गए हुए थे। जहां से दोपहर में लौट रहे थे, तभी उन्हें तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। हादसे के बाद समय लाल को खैरागढ़ हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।