THE NARAD NEWS24………………सावन के आखिरी सोमवार में काशी विश्वनाथ मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा है। मंदिर के बाहर 4 किमी. लंबी भक्तों की लाइन है। सुबह 12.30 बजे तक ही साढ़े 4 लाख भक्तों ने दर्शन कर लिए। पूरे सावन 1.5 करोड़ भक्त काशी विश्वनाथ पहुंचे। यहां आंकड़ा पिछले सावन से 50 लाख ज्यादा है। हालांकि, 19 साल बाद इस बार सावन में 8 सोमवार पड़े हैं।
देशभर से भक्त कल रात को ही काशी पहुंच गए। स्टेशन से लेकर कॉरिडोर के आसपास सिर्फ भीड़ ही भीड़ थी। रात को ही गंगा स्नान करके भक्त दर्शन के लिए लाइन में लग गए। तड़के 4 बजे से बाबा के दर्शन शुरू हो गए। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, 12.30 बजे तक करीब साढ़े 4 लाख भक्तों ने दर्शन किए हैं। देर रात तक यह आंकड़ा 9 से 10 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।
दो दिन में बिके 80 लाख के फूल बिके
काशी विश्वनाथ में भक्तों की भीड़ के चलते फूल की जबरदस्त बिक्री हो रही है। वाराणसी मलदहिया के फूल व्यापारी मनोज कुमार ने कहा कि सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सुबह से 9 बजे तक 10 लाख की फूल बिक्री हुई है। वहीं, रविवार को भी जोड़ लिया जाए तो थोक मंडी से 80 लाख रुपए के फूलों की बिक्री हुई है। मनोज ने बताया कि इस साल सावन भर में कुल 5 करोड़ रुपए के फूलों का व्यापार हुआ है।
वहीं, सड़कों पर लंबी-लंबी कतार में लगे भक्त बड़े लयबद्ध होकर हर-हर महादेव और हर-हर शंभू का गान कर रहे हैं। बाबा का आज शाम को रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया है। ज्योतिर्लिंग को 1 लाख रुद्राक्ष के दानों से सजाया जाएगा। बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती की चल प्रतिमा का भी रुद्राक्ष श्रृंगार शाम के वक्त किया जाएगा। आज रात शयन आरती के बाद बाबा के भव्य रूप का दर्शन होगा।