1.50 लाख लोगों ने पैसे वापस लेने किया है आवेदन:सहारा के निवेशकों की रकम वापसी शुरू हुई 24 लोगों के बैंक खाते में आए 10-10 हजार
THE NARAD NEWS24……………..सहारा इंडिया में रकम जमा कराने वाले लोगों को करीब 15 साल बाद पैसे मिलने शुरू हो गए हैं। केंद्र सरकार की पहल पर 4 अगस्त से अब तक रायपुर समेत कुछ और जिलों के 24 से ज्यादा लोगों को 10-10 हजार रुपए खाते में वापस मिले हैं। जमा की गई रकम की यह पहली किश्त है। जिम्मेदारों का कहना है कि धीरे-धीरे पूरी रकम वापस की जाएगी।
राजधानी में ही ऐसे हजारों लोग हैं जिन्होंने सहारा इंडिया में 10 हजार से 25 लाख रुपए तक जमा करने के अलावा बड़ी रकम के बांड भी खरीदे हैं। प्रदेश के लोगों के लगभग 200 करोड़ और राजधानी के करीब 60 करोड़ रुपए सहारा इंडिया में जमा है। सहारा इंडिया के एजेंट लोगों को रकम जमा कराने सुविधा देते थे। उनके एजेंट रकम लेने के लिए रोज दुकानों, बाजारों और घरों तक पहुंचते थे। लोग 10 रुपए से लेकर 100-200 और कई ऐसे भी थे जो हजारों में रकम जमा करवाते थे। घर पहुंच सेवा मिलने के कारण महिलाएं और बुजुर्गों ने भी बड़ी संख्या में पैसे जमा कराए थे। शेष|पेज 13
सहारा के बांड भी बड़ी संख्या में बिके क्योंकि उस समय कंपनी ने ज्यादा ब्याज के साथ ही बांड की रकम लगभग दोगुनी वापस देने का भरोसा दिलाया था।