साहु समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती सम्मेलन एवं नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन बेमेतरा में
साहु समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती सम्मेलन एवं नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में

The narad news 24,,,, बेमेतरा में साहु समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती सम्मेलन एवं नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान में मण्डी प्रांगण बेमेतरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस असवर पर साहू समाज के द्वारा प्रकाशित साहू स्मारिका 10वे अंक विमोचन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री छ.ग. शासन अरूण साव जी, अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ छ.ग. टहल सिंह साहू, अति विशिष्ट अतिथि मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण, दीपेश साहू विधायक बेमेतरा, ईश्वर साहू विधायक साजा, दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष छ.ग. हस्तशिल्प बोर्ड, विशेष अतिथि रामकुमार साहू जिला साहू संघ के संरक्षक व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रहे।
कार्यक्रम में साव जी ने अपने संबोधन में कहा कि साहू समाज सभी समाज वर्ग को लेकर चलने वाला समाज है। साहू समाज के लोग बड़े ही मेहनती और ईमानदार होते है। साहू समाज आज सबसे बडे़ समाज के रूप में उभरकर सामने आ रहा है और हमारा समाज सभी क्षेत्रों में अपना विशेष योगदान दे रहा है। कार्यक्रम में आगे दीपेश साहू जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बेमेतरा के दोनांे विधानसभा में जीत दीलाने में समाज ने महत्हपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही आज समाज सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थित दर्ज करा रहा है। साहू समाज के बेहद साधारण परिवार से होने के बावजूद आज हमारे देश के यश्सवी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज पुरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता है। उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में आज हमारे देश का डंका पुरी दुनिया में बज रहा है। कार्यक्रम प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंह साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार साहू, दीपक ताराचंद साहू, जिला अध्यक्ष गैदराम साहू जी, संरक्षक पंचम साहू, नारद साहू, तहसील अध्यक्ष बसंत साहू सूर्यकांत साहू छोटेलाल साहू सुशील साहू प्रेमू साहू उमाशंकर साहू, छोटू साहू, गौरव साहू, थलज साहू, राजकुमार साहू, दिलीप साहू, मोन्टी साहू, केशव साहू, डा. विनय साहू, देवेन्द्र साहू, महेन्द्र साहू, सोनू साहू सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।