सिको काई कराते इंटरनेशनल रायपुर द्वारा बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरण
काफ क्लब द्वारा आयोजित सिको काई कराते का बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम मठपारा में आयोजित किया गया।
The narad news 24 ,,,,,, रायपुर में काफ क्लब द्वारा आयोजित सिको काई कराते का बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम मठपारा में आयोजित किया गया।
जिसमें विगत दिनों कराते में परीक्षा पास किए खिलाड़ियों की काता एवं कुमिते के प्रदर्शन के आधार पर प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता वर्मा जी (पार्षद)ने कहा खिलाड़ियों के लिए बहुत जल्दी स्थाई क्लब के लिए प्रयास किए जाएंगे इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्री संदीप अग्रवाल जी एवं श्री नरेंद्र यादव जी व रिगरी जी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
सेंसेई तुलसीराम सपहा ने बताया कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सिहान विजय तिवारी एवं सिको काई के रेन्शी बी. नायडू सर के मार्गदर्शन से विभिन्न स्थानों पर कराते संचालित की जा रही है।कार्यक्रम का संचालन सेंसेई आदित्य तिवारी, राष्ट्रीय खिलाड़ी सेंसेई आशीष शर्मा, आयुष अवस्थी, सेम्पाई जयेश सपहा, सागर सिन्हा आदि।
*प्रमाण पत्र प्राप्त खिलाड़ी*–ब्राउन बेल्ट दीक्षा रामानी, प्रणव ध्रुव, आसिनी सोनी, भावेश ठाकुर, सानिध्य तिवारी
*ग्रीन बेल्ट*—नाइशा कोहली, अद्विका नथानी,
*ऑरेंज एवं येलो बेल्ट*–गैलिना टंडन, मितुल अग्रवाल, भविषा पोर्ते, यूतिका साहू, अरवान मिश्रा, ध्रुव सोनवानी, अर्जुन शर्मा, अंजने मंडल, सारिका यादव, जय पटेल, रूद्र पटेल, चैतन्य देवांगन, सुशांत,हीर ढिगानी, अर्श यादव, आयुष यादव ।
उपरोक्त जानकारी श्री संजीव सिंह ने दी।
मुख्य प्रशिक्षक
सेंसेई तुलसीराम सपहा
कार्यकारी अध्यक्ष
(रायपुर कराते एसोसिएशन)
9575505913