EDUCATIONHOSPITALछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़बधाई शुभकामनाएंबेमेतराव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व क्षय दिवस मनाया गया एवं सभी अस्पतालों में CY-TB जाँच प्रारंभ,स्वास्थ्य विभाग अधिकारीयों के साथ कॉलेज के प्राचार्य सहित अध्यापको ने किया व्याख्यान

साजा के पी जी कॉलेज में हुआ टीबी बीमारी के टेस्ट देख रेख उपचार संबंधित सेमिनार रंगोली बना कर कॉलेज विद्यार्थियों ने टीबी बीमारी की इलाज की पद्धियों से किया ध्यान केंद्रित...

 

The Narad News 24,,,,,, bemetara  साजा में 100 दिनों से जिले में चलाया जा रहा हैं, निक्षय निरामय अभियान से अच्छे परिणाम एवं टीबी मरीजों की टेस्ट एवं पहचान दर में हुवा व्यापक वृद्धि..

*इस वर्ष का थीम yes! We End TB :Commit, Invest, Deliver (हाँ! हम टीबी समाप्त कर सकते हैं | प्रतिबद्ध रहें, निवेश करें परिणाम दें!*

 

*बेमेतरा/साजा :-*

विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सह जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ अशोक कुमार बंसोड, साजा में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार वर्मा,नवागढ़ से डॉ एम एस रजा, बेरला से डॉ जितेंद्र कुंजाम एवं नवागढ़ में श्री विनोद कुमार कुर्रे तसीलदार के द्वारा रवाना किया गया l

*अब जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो में होगा सी वाई टीबी की टेस्ट..*

साजा सहित जिले के सभी सीएचसी में होगा CY-TB टेस्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वाई. के. धुर्वे ने बताया की अब कम लक्षण वाले टीबी के मरीजों को भी पहचान कर उसका ट्रूनाट एवं चेस्ट एक्सरे की जांच कर टीबी का पता लगाया जा सकता हैं. साथ ही कम लक्षण वाले टीबी के मरीजों को टिपीटी दिया जा सकता हैं.

24 मार्च 1882 को ही माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस, (टीबी) नामक बैक्टीरिया की खोज जर्मन वैज्ञानिक डॉ.रॉबर्ट कोच के द्वारा किया गया था. प्रत्येक वर्ष इनकी खोज के कारण ही विश्व क्षय दिवस मनाया जाता हैl इनके इन्ही प्रशस्ति के लिए सन 1905 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया l टीबी के लक्षण २ हप्ते से अधिक खासी, बलगम आना, बलगम के साथ खून आना, छाती में दर्द होना, गले में गांठ होना, थकान व कमजोरी होना, वजन का कम होना जैसे लक्षणों को विस्तार से बताया गया और ये सभी लक्षण होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद में ट्रूनाट, सीबीनाट से बलगम की जाँच या छाती का एक्सरे अवश्य करावे l

CY-TB जाँच प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी/अधिकरियों ने आज दिनांक 24मार्च से प्रारंभ होकर 24अप्रैल 2025 तक जाँच किया जायेगा l यह एक प्रकार की TB संक्रमण की जाँच है जो की हमारे शरीर में TB के संक्रमण दर को पता लगाया जा सकता हैं है CY-TB जाँच सकारात्मक होने पर TPT(दवाई) प्रदान किया जायेगा एवं जाँच नकारात्मक आने पर 3 महीने के बाद पुनःजाँच किया जावेगा l सी वाई टीबी टेस्ट के माध्यम से अब आसान होगा प्रारम्भिक लक्षणों को पहचना.

आज की इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभग के उपस्थित सभी स्टाफ को टीबी के संबंध में शपथ दिलाया गया.

शासकीय देवी प्रसाद चौबे साजा कॉलेज में बच्चों के द्वारा रंगोली के माध्यम से टीबी बीमारी के लक्षण जाँच, इलाज एवं बचाव के बारे में बताया एवं कॉलेज के प्राचार्य राजेश धर दीवान, प्रध्यापक ओमकार वर्मा ,शिव कुमार साहू, मनोज प्रजापति, भूपेंद्र चौधरी सहित कॉलेज विद्यार्थियों के बीच संगोष्ठी कार्यक्रम कर इस बीमारी के संबंध में सेमिनार आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक सम्पत्ति बंजारे साजा के ब्लॉक वरिष्ठ पर्यवेक्षक पूरन दास, सहित दिनेश जायसवाल, यशवंत भारद्वाज, प्रमोद साहू, दिनेश गंगबेर, गिरधर देवांगन, अरुण राजपूत, अजीत जांगड़े, भूमिका वर्मा, अनुराधा तिवारी, पुष्कर अवस्थी, सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button