गृहलक्ष्मी योजना से महिलायें शसक्त होगी
Women will be empowered through Grihalakshmi Yojana
The Narad news 24,,,,रायपुर/प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुये कहा कि गृह लक्ष्मी योजना में 15000 रू. प्रति वर्ष महिलाओं को मिलेगा। इस योजना से महिलायें बहुत खुश है, भूपेश है तो भरोसा है। गृह लक्ष्मी योजना के लाभ पाने के लिये महिलाओं को किसी लाइन में जाकर खड़े होने की जरूरत नहीं और ना ही फार्म भरने की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी के बटन दबाओं और 15000 पाओ। कांग्रेस ने जो कहा वो वादा पूरा किया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि दिपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारी शक्ति के लिये बहुत बड़ी घोषणा किये है। छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना में 15000 महिलाओं को मिलेंगे। जिससे महिलायें सशक्त होगी। कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसमें महिलाओं के आत्मनिर्भर एवं सशिक्तकरण के लिये काम किये है। हर वर्ग को गृहलक्ष्मी येजना के माध्यम से 15000 मिलेंगे।