RIAPURRIAPUR BREKING NEWSआबकारी विभागछत्तीसगढ़धार्मिकमनोरंजनरोजगारलाइफस्टाइल

हमारी संस्था युवा ने इस वर्ष के दिवाली उत्सव को समाज के वंचित वर्ग के परिवारों में खुशियां लाने के संकल्प के साथ शुरू किया।

Our organization Yuva started this year's Diwali celebration with the resolve to bring happiness to the families of the deprived section of the society.

युवा का दिवाली उत्सव

 

 

 

The Narad News 24,,, रायपुर सर्वप्रथम युवा के सदस्यों ने सुश्री अदिति जैन जी की संस्था “हैप्पीनेस बाय गिविंग” द्वारा झुग्गियों में रहने वाले ग़रीब बच्चों के झोलियों में खुशियां भरने के उद्देश्य से आयोजित “किड्स कार्निवल” में सहयोग किया। इस हेतु युवा के सभी सदस्यों को उनके द्वारा निःस्वार्थ भाव से सेवा के लिए संस्था ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

 

किड्स कार्निवल में सहयोग देने वाले युवा सदस्यों में श्री युवांशु सिंह, सुश्री साक्षी बैनर्जी, सुश्री अर्चना रात्रे, श्री रूपेश साहू, सुश्री सुष्मिता बंजारे, श्री तीर्थेश्वर निर्मलकर, सुश्री अकलीमा खान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इसके अलावा युवा के सदस्यों ने श्री सौरभ बख़्शी जी, संचालक, एक्सेल कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा परिकल्पित “खुशियां बाँटो अभियान” के तहत ग़रीब परिवार के बच्चों को “खुशियों का किट”, जिसमें मिठाई, पटाख़े, कॉपी, पेन, पेंसिल इत्यादि स्टेशनरी शामिल है, के लिए आर्थिक सहयोग, पैकिंग एवं वितरण में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

 

युवा संस्था की ओर से चलाये जा रहे स्पेशल-36 बैच को ध्यान में रखते हुए युवा ने 36 नग “खुशियों का किट’ का सहयोग किया।

उक्त किट के लिए आर्थिक सहयोग करने वालों में युवा संस्था के श्री सी के साहू, सुश्री ऋचा शुक्ला, श्री विकास सिंह आदि प्रमुख रहे।

 

किट के पैकिंग एवं वितरण में उल्लेखनीय योगदान सुश्री प्रिया जायसवाल, श्री जगन्नाथ साहू, सुश्री जयलक्ष्मी नाग, सुश्री चेतना साहू, श्री भास्कर देवांगन, सुश्री शिखा साहू आदि का रहा।

उक्त दोनों आयोजन में युवा की सचिव सुश्री पल्लवी वर्मा का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button