
THE NARAD NEWS24……………………………………….छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बहुत कुछ बदल रहा है। ड्रग्स के बाद अब सड़कों पर खुलेआम जिस्म फरोशी हो रही है। इसके लिए बाकायदा 1000 रुपए रेट भी तय है। खास बात यह है कि, रात होते ही ये सब कुछ थाने से महज 80 मीटर की दूरी और रेलवे स्टेशन पर शुरू हो जाता है।
स्थान : तेलीबांधा थाने के पास एक्सप्रेस-वे के नीचे
समय : शुक्रवार रात करीब 2 बजे
इस पर कार की विंडो के पास जाकर कुछ सेक्स वर्कर सौदेबाजी करते हैं। कुछ ही देर में कार का दरवाजा खुलता है और सेक्स वर्कर अंदर बैठ जाती है। हमारे गाड़ी रोकते ही एक अन्य सेक्स वर्कर तेजी से पास में आती है। इसके बाद हमारी और उसकी बातचीत शुरू होती है।