बस्तर के आदिवासियों की सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं लेते डबल इंजिन की सरकार -दीपक बैज
कांग्रेस का अमित शाह से सवाल डबल इंजिन की दुहाई देते थे अबक्यों पूरा चावल नहीं ले रहे किसानो को खाद क्यों नहीं मिल रही

The Narad News 24,,,रायपुर 22 जून 2025 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया है चुनाव के पहले आप खुद राज्य की जनता से डबल इंजिन की सरकार की दुहाई दे कर वोट देने की अपील करते थे। अब राज्य मे डबल इंजन की सरकार है फिर राज्य का क्या भला हुआ। मानसून आने के बाद भी किसानो को खाद बीज नहीं मिल रहा केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के कोटे का डीए पी, और अन्य उर्वरक उपलब्ध नहीं करवा रहा किसान परेशान है ऐसे डबल इंजिन का क्या भरोसा ज़ब राज्य के किसान अपनी प्रमुख फ़सल ही नहीं ले पा रहे
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा राज्य मे समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 35 लाख मिट्रिक टन धान आज भी खुले मे पड़ा है राज्य सरकार के पास इस धान के निपटान की कोई योजना नहीं है इससे राज्य के किसानो के द्वारा पैदा किया गया हजारों करोड़ के धान के सड़ कर खराब होने की पूरी संभावना है.।केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के सेन्ट्रल पुल के कोटे को क्यों नहीं बढ़ाती है यदि केंद्र राज्य के चावल के कोटे को बढ़ा दे तो यह स्थित सुधर जाय।इस पर आप कोई निर्णय क्यों नहीं लेते।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने अमित शाह से पूछा की आज भी बस्तर मे आदिवासी असुरक्षित है रोज उनकी हत्या हो रही इस पर उनकी सरकार क्या करेगी? आदिवासियों की सुरक्षा की गारंटी डबल इंजन की सरकार क्यों नहीं लेती? बस्तर के खनिज संसाधनों को डबल इंजिन की सरकार क्यों बेच रही?। एन एम डीसी का मुख्यालय बस्तर क्यों नहीं ला रहे? बस्तर के युवाओं को एनमडीसी की भर्ती मे प्रथमिकता क्यों नहीं दी जा रही? शाह बताए डबल इंजिन की सरकार का छत्तीसगढ़ को क्या फायदा हुआ?