जशपुरनगर- महिला बुधवार की सुबह 8:00 बजे चिरौंजी तोड़ने जंगल गई थी शाम तक है जंगल से घर नहीं लौटी तो परिवार वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे घटना के दूसरे दिन उसकी लाश मिली महिला ग्राम सब घर आ निवासी एडी भाई 60 वर्षीय उन्होंने बताया की महिला बोर में अकेले ही चिरौंजी का फल तोड़ने निकल गई थी घटना बुधवार की सुबह की मानी जाती है जंगल के जिस हिस्से में महिला की लाश मिली और बुधवार को कोई और नहीं गया था दुलदुला वन क्षेत्र के छपरा जंगल में गुरुवार की सुबह महिला की लाश मिली